84 सेकेंड के सूक्ष्म मुहूर्त मे होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ...
- Siddharth Kumar
- 27 दिस॰ 2023
- 1 मिनट पठन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कर्मकांड की पूरी जिम्मेदारी काशी के वैदिक ब्राम्हणों पर है काशी से ही हवन,पूजन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सामग्री अयोध्या जाएगी 26 दिसंबर को काशी के ब्राह्मणों का पहला जत्था रवाना होगा॥
इसके साथ ही यज्ञ कुंड व पूजन मंडप का कार्य भी आरंभ हो जाएगा, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चारों वेदों के साथ ही कृष्ण यजुर्वेदीय शाखा के 51 वैदिक ब्राम्हण काशी से रवाना होंगे ।।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 84 सेकंड की सूक्ष्म मुहूर्त में होगी, पंच बाण से मुक्त ये मुहूर्त भारत के लिए संजीवनी का काम करेगी। ।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भारत के विश्व गुरु बनने की राह को प्रशस्त करेगी, ग्रहों की अनुकूलता प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त को संपूर्ण भारत के लिए कल्याणकारी बना रहा है ॥
Report By : Siddharth Tiwari
Comments