top of page

क्या है सिर्फ 84 सकेंड में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का राज॥

  • लेखक की तस्वीर: Siddharth Kumar
    Siddharth Kumar
  • 27 दिस॰ 2023
  • 1 मिनट पठन

यह मुहूर्त देश के साथ ही इस प्राण प्रतिष्ठा के यजमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए भी लाभकारी है राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर से पांच मुहूर्त प्रस्तावित किए गए थे राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अंत में गीर्वाणवाग्वर्धिनी सभा और काशी के विद्वानों पर अंतिम निर्णय छोड़ दिया।।



इसमें सबसे अधिक शुभ मुहूर्त 22 जनवरी का ही निर्धारित किया गया था देश भर के विद्वानों की ओर से 17, 21, 24, 25 जनवरी का प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त दिया गया था उसमें से काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने यह एक मुहूर्त चुना है 22 जनवरी की यह तिथि पांच बाण: अग्निबाण ,मृत्यु बाण, चोर बाण , नृप बाण, और रोग बाण से पूरी तरह से मुक्त है।

इसके कारण यह देश के लिए संजीवनी योग का निर्माण कर रही है।।




काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और राम मंदिर के शिलान्यास का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने बताया कि मेष लग्न में वृश्चिक नवांश में अभिजीत मुहूर्त में श्री राम जन्मभूमि में रामलला की मूर्ति के स्थापना के लिए अति सूक्ष्म मुहूर्त है यह दोपहर में 12बजकर 29मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30मिनट 32 सेकंड तक यानी 84 सेकंड का है।।



Report By : Siddharth Tiwari


 
 
 

Comments


SIGN UP AND STAY UPDATED!

Thanks for submitting!

© 2035 by Ram ki Nagri Ayodhya

bottom of page